26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल क्रिकेट लीग : सुपर किंग्स और जाबांज सुपर सिक्स में

ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स और जेआइएस जाबांज की टीमें स्कूल लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही इस लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबले में ऑक्सफोर्ड सुपरकिंग्स ने बिहर्स नाइटराइडर्स को नौ विकेट से जबकि जेआइएस जाबांज ने आरआइटी चैंपियंस को 126 रन से पराजित किया.

पटना. ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स और जेआइएस जाबांज की टीमें स्कूल लीग सीजन-5 के सुपर सिक्स में प्रवेश कर लिया है. खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही इस लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबले में ऑक्सफोर्ड सुपरकिंग्स ने बिहर्स नाइटराइडर्स को नौ विकेट से जबकि जेआइएस जाबांज ने आरआइटी चैंपियंस को 126 रन से पराजित किया. पहले मैच में बिहर्स नाइटराइड्र्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन बनाये. प्रियांशु ने 50 रन की पारी खेली. जवाब में ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स ने अविनाश (84 रन) और प्रियांशु कुमार (52) की बैटिंग के दम पर 13.3 ओवर में एक विकेट पर 144 रन बना कर मैच को जीत लिया. विजेता टीम के अविनाश कुमार (84 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में जीआइएस जाबांज ने पहले बैटिंग करते हुए हिमांशु राज के 105 रन की मदद से निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 231 रन बनाये. कृष ने 54 रन की पारी खेली. जवाब में आरआइटी चैंपियंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में ठह विकेट पर 105 रन ही बना सकी. अगस्त्या ने नाबाद 64 रन बनाये. विजेता टीम के हिमांशु राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर :

बिहर्स नाइटराइर्ड्स – 20 ओवर में नौ विकेट पर 138 रन, श्याम आर्या 14, प्रियांशु 50, पुस्कर 22, प्रखर सिंह नाबाद 13, अतिरिक्त 19, हर्ष रंजन 1/25, अविनाश कुमार 2/20, इशांत मिश्रा 1/27, राजीव 1/23, शुभम 2/11. ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स – 13.3 ओवर में एक विकेट पर 144 रन, प्रियांशु कुमार नाबाद 52, अविनाशु कुमार नाबाद 84, प्रियांशु 1/30.

दूसरा मैच :

जेआइएस जाबांज – 20 ओवर में सात विकेट पर 231 रन, हिमांशु राज 105, कृष 54, अरमान 29, समीर 12, अतिरिक्त 25, सोहम श्रीवास्तव 1/24, अगस्त्या 1/42, विराट वैभव 2/26, अंशु कुमार 2/30. आरआइटी चैंपियंस – 20 ओवर में छह विकेट पर 105 रन, अगस्त्या नाबाद 64 रन, प्रिंस 17, अतिरिक्त 11, अभिजीत 1/12, हिमांशु राज 1/17.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel