दानापुर/खगौल. खगौल थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल के पास रविवार देर रात बदमाशों ने स्कूटी सवार स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गये. मृतक की पहचान खगौल थाना क्षेत्र के मुस्ताफपुर निवासी नरेश चंद्र प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार की रात लेखा नगर से अजीत स्कूटी से घर जा रहे थे खगौल रोड के डीएवी पब्लिक स्कूल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर फरार हो गये. मृतक के चचेरे भाई सुशील कुमार ने बताया कि वह लेखा नगर के पास आरएन सिन्हा नाम से निजी स्कूल चलाते थे. सिटी एसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल संचालक अजीत कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर भेजे जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. हत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है