22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर साफ-सफाई वाले स्कूलों को जिला स्तर पर किया जायेगा सम्मानित

जिले के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और साफ-सफाई रखने पर जिला स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा.

संवाददाता, पटना

जिले के सरकारी स्कूलों में स्वच्छता और साफ-सफाई रखने पर जिला स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जायेगा. स्कूलों में शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, किचेन शेड, पोषण वाटिका, बेहतर क्लास रूम सहित अन्य मानकों के आधार पर स्कूलों को पुरस्कृत किया जायेगा. सभी स्कूलों में साफ-सफाई रहे इसके लिए स्कूलों को मोटिवेट करने के साथ ही सफाई अभियान चलाने की शुरुआत की गयी है. सभी स्कूलों को सफाई का आकलन कर जिला शिक्षा कार्यालय को रिपोर्ट सौंपनी होगी. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से रिपोर्ट जमा करने वाले स्कूलों में बेस्ट स्कूलों को पुरस्कार और सम्मान के लिए चयन किया जायेगा. अभियान के तहत पुरस्कार के लिए विद्यालयों का चयन तय मानकों के आधार पर होगा. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से बताया गया कि इस अभियान का उद्देश्य स्कूलों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के साथ ही पढ़ाई का बेहतर वातावरण तैयार करना है. इससे बच्चों और उनके परिवारों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता की भावना पैदा होगी. स्वच्छ विद्यालय में न्यूनतम सुविधाओं में पेयजल, शौचालय, हैंड वॉश बेसिन, रखरखाव, क्षमता निर्माण आदि मानकों को शामिल किया गया है.

सात बिंदुओं पर होगा स्कूलों का मूल्यांकन

स्कूलों का मूल्यांकन सात बिंदुओं पर किया जायेगा. अगले माह से स्कूलों को सात बिंदुओं पर आधारित रिपोर्ट भेजनी होगी. इसमें जालपूर्ति, शौचालय एवं यूरिनल, साबुन या हैंडवॉश की सुविधा, परिचालन एवं रख-रखाव, क्षमतावर्द्धन, व्यवहार परिवर्तन के लिये संवाद, सामुदायिक सहभागिता एवं संसाधन जुटाने पर मूल्यांकन किया जायेगा. इसके लिए श्रेणीवार ग्रेड भी तैयार किये गये हैं. ग्रेड के आधार पर ही स्कूलों की रैंकिंग की जायेगी. जिले में बेहतर रैकिंग पाने वाले स्कूलों को जिला स्तर पर पुरस्कृत व सम्मानित किया जायेगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel