संवाददाता, पटनाशहर के गांधी मैदान में बिहार दिवस के अवसर पर तैयार किये गये शिक्षा विभाग के पवेलियन में राज्य भर से स्कूली बच्चों ने विज्ञान मॉडल प्रदर्शित किया है. बच्चों द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हैं. कक्षा नौ से 12वीं के बाल वैज्ञानिक अपने-अपने मेंटर के सहयोग से विभिन्न विज्ञान मॉडल तैयार किया है. प्रदर्शनी में रोबोट लोगों के आकर्षण का केंद्र बना है. यह रोबोट आने वाले लोगों से हाथ मिलता है और पूछे गये प्रश्नों का जवाब भी देता है. वर्ष 2022 में राष्ट्रपति से सम्मानित शिक्षक सौरभ सुमन ने बताया कि इस रोबोट को गुगल डिवाइस के माध्यम से तैयार किया गया है. बच्चे जो भी प्रश्न पूछते हैं यह उसका जवाब देता है और हाथ भी मिलता है. अगर शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह का प्रयोग किया जाये तो शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकता.
एससीइआरटी के निदेशक ने किया स्टॉल का निरीक्षण
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) के निदेशक सज्जन आर. ने बिहार दिवस पर गांधी मैदान में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया. वे एससीइआरटी द्वारा लगाये गये स्टॉल मंच एवं कला कक्ष, बाल वाटिका, पुस्तकालय, आइसीटी लैब, कला कक्ष, विज्ञान एवं तकनीक प्रयोगशाला, खेल कक्ष, स्मार्ट क्लास और व्यवसायिक शिक्षा कक्ष को देखा. उन्होंने बताया कि स्टाल पर शिक्षा के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयोग को दिखाया गया है. आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत परिवर्तन होने वाला है और व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ होंगी.स्मार्ट क्लास से दृष्टि बाधित बच्चों की हो रही पढ़ाई
गांधी मैदान में लगे मॉडल स्टॉल पर स्मार्ट क्लास के माध्यम से दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित और दिव्यांग बच्चों के लिए बैठने की व्यवस्था की गयी है. विशेष शिक्षक शशिकांत, रवींद्र पांडेय और सूरज कुमार ने बताया कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल लिपि तकनीक से सामग्री उपलब्ध कराई गयी है. अन्य दिव्यांग बच्चों को बैठने में परेशानी न हो सहायक उपकरण का प्रयोग किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है