पटना. राजीव नगर रोड नंबर 24 में बनाये जा रहे नाले में मंगलवार को सिर्फ एक घंटे के अंदर स्कूटी व बुलेट बाइक गिर गयीं. इस घटना में तीन लोग घायल हो गये हैं. एक को गंभीर रूप से चोट आयी है. बताया जाता है कि राजीव नगर के रहने वाले मो. इलियास स्कूटी से अपने काम से जा रहे थे. इसी दौरान रोड नंबर-24 में वह स्कूटी सहित निर्माणाधीन नाले में गिर गये. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही उन्हें बाहर निकाल लिया. साथ ही स्कूटी भी निकाल दी. नाले में पानी था और छड़ निकली हुई थी, जिसके कारण शरीर में कई जगह चोटें आयीं. गनीमत रही कि छड़ उनके शरीर में नहीं घुसी. इसी प्रकार राजीव नगर रोड नंबर 26 के रहने वाले श्याम कुमार निर्मल अपने एक साथी के साथ बुलेट बाइक से जा रहे थे. वह भी जब रोड नंबर-24 में पहुंचे, तो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गये. निर्माणाधीन नाले की छड़ श्याम कुमार निर्मल की आंख के पास लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद लोग काफी गुस्से में थे. उनका कहना था कि नाले का निर्माण कराया जा रहा है. जिसने भी ठेका लिया है, उसने गड्ढा करके चार दिनों से छोड़ दिया है. सही से घेराबंदी भी नहीं की गयी है. विदित हो कि 19 मार्च को रोड नंबर 23 में इ-रिक्शे के साथ एक बच्चा गिर गया था. लेकिन, बच्चे को लोगों ने किसी तरह से समय पर निकाल लिया. बुडको ने निर्माण एजेंसी पर 5.50 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है