पटना सिटी. पटना बख्तियारपुर टॉल प्लाजा दीदारगंज में डय़ूटी के दौरान स्कार्पियो चालक ने गार्ड विनोद कुमार को पैर गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया है. जख्मी हुए गार्ड को उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. सहायक प्रशासनिक प्रबंधक राजन कुमार झा ने दीदारगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पुलिस को बताया है कि लेन संख्या सात में एक वाहन खराब हो गया था. गार्ड विनोद उसे साइड कराने में सहयोग कर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते लेन संख्या आठ में घुसे स्काॅर्पियो चालक ने गार्ड विनोद के पैर पर गाड़ी चढ़ाते हुए फरार हो गया. हादसा में दायां पैर टूट गया और गार्ड जख्मी हो गया. दीदारगंज थाना पुलिस ने बताया कि घटना सीसीटी कैमरा में कैद हो गयी है. स्काॅर्पियो का नंबर मिला है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन कर रही है.
मोबाइल झपट कर खाते से उड़ाये 98 हजार रुपये
पटना सिटी. साइबर बदमाशों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र में पहले मोबाइल झपटा फिर खाते से साढ़े 98 हजार रुपये की निकासी कर लिया है. पीड़ित अगमकुआं थाना में शिकायत दर्ज कराया है. दानापुर निवासी नवजीत विमल ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया कि अगमकुआं सेतु पश्चिम की ओर उतरने के क्रम में एक बदमाश तेजी से आया और मोबाइल झपटमारी कर फरार हो गया. मोबाइल झपटमारी की सूचना अगमकुआं थाना पुलिस को दी. इसके बाद जहानाबाद जाकर बैंक डिटेल्स निकाला, तब पता चला कि खाता से तीन दफा 98 हजार पांच सौ रुपये की निकासी हो गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है