25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब से भरी स्कॉर्पियो हाइवा से टकरायी, चालक व खलासी घायल

patna news: फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर शनिवार की देर रात्रि बख्तियारपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर पटना जा रही स्कॉर्पियो फतुहा थाना के आरओबी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में धक्का मार दिया.

फतुहा. पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर शनिवार की देर रात्रि बख्तियारपुर की ओर से विदेशी शराब लेकर पटना जा रही स्कॉर्पियो फतुहा थाना के आरओबी के पास अनियंत्रित होकर ट्रक में धक्का मार दिया. जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. स्कॉर्पियो में बैठा एक व्यक्ति और चालक घायल होकर गाड़ी में ही फंस गये. स्कॉर्पियो में रखी लगभग एक हजार पीस ऑफिसर च्वाइस 180 एमएल की पैक बरामद हुआ. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में फंसे चालक और शराब कारोबारी को लगभग एक घंटे जे बाद बेहोशी की हालत में बाहर निकला और फतुहा अस्पताल भेजा जहां से पटना भेज दिया गया. दोनों के बेहोश रहने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पायी है.

थानाध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि 994 पीस 180 एमएल ऑफिसर च्वाइस की 178 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत ढेड़ लाख रुपये बतायी जाती है.

शराब पीने से मना किया तो युवक का माथा फोड़ा

बाढ़. उमानाथ गोसाई मठ इलाके में स्थानीय कुछ सामाजिक तत्व के लोगों के द्वारा घर के सामने शराब का अड्डा बनाने का विरोध किया तो सामाजिक तत्व के लोगों ने 16 वर्षीय ऋतुराज कुमार पिता शिव बालक महतो नामक युवक को मारपीट कर उसका माथा फोड़ दिया. पीड़ित परिवार ने बताया कि घर से महिलाओं का निकलना मुश्किल है. घर के सामने सामाजिक तत्व का जमावड़ा बना रहता है. विरोध करने पर मारपीट की. बदमाश महिलाओं से छेड़खानी भी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel