पटना.
विधानसभा में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम के साथ मार्शल द्वारा दुर्व्यवहार की घटना को पार्टी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी ने कहा कि बिहार में अपराध और मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ विधानसभा परिसर में हुई धक्का-मुक्की की गयी. विधानसभा की सीढ़ियों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ मार्शलों द्वारा बल प्रयोग किये जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मार्शल लोकतांत्रिक विरोध को दबाने के लिए गुंडों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बताया. राजेश राम राज्य में बढ़ते अपराध, किसानों की बदहाली और मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग की मनमानी से समाज के कमजोर वर्गों को मतदाता सूची से बाहर किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है