संवाददाता, पटना कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के तहत बिहार ललित कला अकादमी के सौजन्य से द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन विभाग के मंत्री मोती लाल प्रसाद ने किया. इस अवसर पर अमृता प्रीतम (अकादमी सचिव) ने सभी का स्वागत किया. मंत्री की ओर से प्रदर्शनी का कैटलॉग का विमोचन के साथ ही चयनित कलाकार को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया. द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी 2024-25 में चाक्षुष विधा की पेंटिंग, ड्राॅइंग, मूर्तिकला, ग्राफिक, छायाचित्र और लोककला जैसे माध्यमों में कार्य की गयी उन सभी कृतियों को शामिल किया गया है. इस प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल की ओर से प्रदर्शनी योग्य कुल 118 (चित्रकला-34, मूर्तिकला-17, छायाचित्र-18, रेखांकन-06, ग्राफिक्स-12, लोककला-31) कलाकृतियों का चयन किया गया है, जिनकी प्रदर्शनी लगायी गयी है.
दूसरी ज्यूरी की ओर से अकादमी में प्राप्त मूल कलाकृतियों में से प्रतियोगिता के लिए रेखांकन विधा में अनिता कुमारी, ग्राफिक विधा में संध्या यादव, राखी कुमारी, छायाचित्र विधा में गुलशन मौर्या , मनोज कुमार गुप्ता, चित्रकला विधा में प्रमोद प्रकाश, लोककला विधा में सविता कुमारी, साधना देवी, मूर्तिकला विधा में राजीव रंजन और रवि प्रकाश यादव को पुरस्कार स्वरूप 50,000-50,000 रुपये की राशि दी गयी. इस अवसर पर अमृता प्रीतम, अर्चना सिन्हा, जितेन्द्र मोहन, बिरेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार बच्चन, शैलेन्द्र कुमार, राजकुमार लाल, शान्तनु मित्रा, परमानन्द सिंह,आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है