संवाददाता, पटना
नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और अतिरिक्त सचिव वर्षा सिंह ने रविवार को पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर का स्थल निरीक्षण किया़ यह निरीक्षण मलाही पकड़ी, खेमनीचक, जीरो माइल और भूतनाथ रोड जैसे प्रमुख स्टेशनों पर किया गया, जो 6.5 किमी के एलिवेटेड खंड में आते हैं और मलाही पकड़ी को न्यू आइएसबीटी से जोड़ते हैं.निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने मेट्रो परियोजना की प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया. इसमें सिविल वर्क, ट्रैक बिछाने और स्टेशन निर्माण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की गयी. अधिकारियों ने साइट पर उपस्थित परियोजना इंजीनियरों और ठेकेदारों से विस्तार से बातचीत की और कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने को कहा.
15 अगस्त तक चालू करने का का लक्ष्य
सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग का लक्ष्य 15 अगस्त, 2025 तक इस कॉरिडोर को चालू करना है और इसके लिए कार्य में तेजी लायी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह कॉरिडोर राजधानी में ट्रैफिक की समस्या को काफी हद तक कम करेगा और लोगों को एक तेज़, सुरक्षित व विश्वसनीय परिवहन सुविधा उपलब्ध करायेगा. प्रायोरिटी कॉरिडोर का निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में जारी है, जिसमें पिलर निर्माण, वायाडक्ट सेगमेंट डालना, ट्रैक फिटिंग और स्टेशन डिजाइनिंग शामिल हैं. विभाग ने निर्माण कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है़.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है