22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन िववाद में सिक्युरिटी एजेंसी मालिक की गोली मारकर हत्या

patna news: दुल्हिनबाजार . सोमवार को थाना क्षेत्र के सदावह भलुआ गांव में जमीन विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी माली की गोली मारकर हत्या कर दी.

दुल्हिनबाजार . सोमवार को थाना क्षेत्र के सदावह भलुआ गांव में जमीन विवाद में बाइक सवार अपराधियों ने सिक्युरिटी गार्ड एजेंसी माली की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी बाइक छोड़ कर फरार हो गये. मृतक की पहचान सदावह गांव निवासी विजय सिंह के 40 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई. आदित्य रविवार को पटना से अपने घर लौटा था. सोमवार को वह गांव के पास सड़क किनारे खड़ा था. उसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे इस दौरान दोनों बहस होने लगी. विवाद के दौरान बाइक से पहुंचे अपराधियों ने गोली चला दी. गोली आदित्य के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. गोली चलने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. लोगों को जुटता देख अपराधी बाइक छोड़कर भाग निकले. ग्रामीणों और परिजन आदित्य को पटना एम्स ले गये. जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया. वहीं परिजनों ने गांव में सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर हटाया. स्थानीय पुलिस और पटना एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच जांच की. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे. और परिजनों से घटना को लेकर जानकारी ली. वहीं अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस की टीम लग गयी है. सूत्रों के अनुसार 10 कट्ठा जमीन को लेकर आदित्य का विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि आदित्य दो भाइयों में छोटा था. जो अपनी पत्नी, एक बेटा व एक बेटी के साथ पटना में रहकर सिक्युरिटी गार्ड की एजेंसी चलाता था.

अपराधी की भी पहचान पुलिस ने कर ली है

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सदावह गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या की गयी है. मृतक युवक की पहचान आदित्य कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी है. घटना के पीछे कारण जमीन विवाद की बात सामने आ रही है. अपराधी की भी पहचान पुलिस ने कर ली है. फिलहाल घटना स्थल से एक बाइक भी बरामद की गयी है जो अपराधियों की बतायी जा रही है. मामले की जांच के लिए पालीगंज डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी की टीम गठित कर दी गयी है. थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि इस मामले में किसी ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. मामले की जांच की जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel