संवाददाता,पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से प्रेमचंद जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर भारतीय समाज और प्रेमचंद विषय पर संगोष्ठी, कहानी पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज की छात्राओं ने भाग लिया. इस संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो शिवनारायण सिंह ने की जिसमें विभाग के अन्य शिक्षक डॉ बी मौर्या, डॉ प्रिया उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्रो शिवनारायण ने कहा कि प्रेमचंद ने भारतीय समाज के दबे-कुचले वर्ग का प्रतिनिधित्व ऐसे समय में किया, जब वे साहित्य ही नहीं समाज की भी मुख्य धारा से कहीं दूर थे. वहीं डॉ बी मौर्या ने छात्राओं को यह बताया कि प्रेमचंद ने अपने साहित्य में स्त्रियों का जो चित्रण किया है, वह इसके पूर्व हिंदी कथा साहित्य में देखने को नहीं मिलता है. डॉ प्रिया ने छात्राओं को प्रेमचंद के व्यक्तिगत जीवन की सरलता, सहजता और साहित्य के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेने की बात कही. छात्राओं ने प्रेमचंद की कई कहानियों का संक्षिप्त पाठ और विवेचन किया. कार्यक्रम का संचालन एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा आशा किरण ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है