अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच और श्रीअरविंद महिला कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग द्वारा 9 अप्रैल, 2025 को स्व. युगल के जन्मशती वर्ष पर एक राष्ट्रीय लघुकथा संगोष्ठी आयोजित की जायेगी. इस संगोष्ठी में देश के प्रमुख लघुकथाकारों का समागम होगा, जिनमें डॉ अशोक भाटिया (पंजाब), योगराज प्रभाकर, प्रो कृष्ण कुमार सिंह (पूर्व कार्यकारी कुलपति, अंतरराष्ट्रीय हिंदी विवि, वर्धा), सारिका भूषण (रांची), डॉ राम दुलार सिंह पराया (अध्यक्ष, अखिल भारतीय प्रगतिशील लघुकथा मंच), प्रो अनीता राकेश (पूर्व विभागाध्यक्ष, जेपी छपरा विवि), प्रो शिवनारायण (नयी धारा के संपादक), ममता मेहरोत्रा, चितरंजन भारती, अश्विनी कुमार आलोक, विभा रानी श्रीवास्तव, और अन्य चर्चित लघुकथाकार शामिल होंगे. बता दें कि स्व युगल का जन्म 17 अक्तूबर, 1925 को मोहिउद्दीन नगर, समस्तीपुर में हुआ. उन्होंने 1975 से 2015 तक लघुकथा लेखन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और 28 अगस्त 2016 को उनका निधन हुआ. उनके पांच लघुकथा संग्रह, दो उपन्यास, तीन कहानी संग्रह और तीन कविता संग्रह प्रकाशित हैं. उद्घाटन सत्र में युगल पर केंद्रित पुस्तक ‘अंधेरे में गुम आदमी’ का लोकार्पण होगा. तीसरे सत्र में लघुकथाकार अपनी-अपनी लघुकथाओं का पाठ करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है