संवाददाता, पटना
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की ओर से रविवार को भारतीय नृत्य कला मंदिर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी, राजेश झा, डॉ ध्रुव कुमार, अमलेंदु कुमार अस्थाना और भैरव लाल दास ने संयुक्त रूप से किया. संगोष्ठी में वक्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के राष्ट्र निर्माण में दिये गये योगदान, उनके राजनीतिक दृष्टिकोण व सामाजिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने भारतीय संस्कृति, शिक्षा और राष्ट्रवाद के क्षेत्र में डॉ मुखर्जी की भूमिका को आज के परिप्रेक्ष्य में अत्यंत प्रासंगिक बताया. कार्यक्रम में कला, संस्कृति, शिक्षा और साहित्य जगत से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. मंच का संचालन श्रीमती सोमा चक्रवर्ती ने किया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की निदेशक रूबी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को नयी पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसे आयोजनों करते रहने की प्रतिबद्धता जतायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है