संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के विज्ञान सभागार में कॉलेज के एनएसएस विंग की ओर से म्यूचुअल फंड्स विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. यह सेमिनार कोलकाता की एक कंपनी की ओर से आयोजित किया गया था. इसमें मुख्य वक्ता क्षमा बनर्जी ने म्यूचुअल फंड्स के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने शिक्षकों और छात्राओं को विस्तार से समझाया कि म्यूचुअल फंड्स में निवेश करना क्यों अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ हिना रानी और डॉ मंजरी नाथ ने की. कंपनी के प्रतिनिधियों ने कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी का स्वागत किया. प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने म्यूचुअल फंड्स के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि आजकल के परिवेश में सभी को फंड्स मैनेज करना आना चाहिए. मनमोहन कुमार और स्वपन कुमार ने भी विभिन्न प्रकार के हेल्थ इंश्योरेंस और लाइफ इंश्योरेंस के महत्व के बारे में बताया. इस दौरान छात्राओं के प्लेसमेंट पर भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है