संवाददाता, पटना : महावीर न्यास समिति की ओर से राजीवनगर में संचालित वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में कोई भी वरिष्ठ नागरिक 10 रुपये देकर आजीवन पंजीयन कार्ड बनावा सकते हैं. कार्ड बन जाने पर आजीवन ओपीडी में दिखाने के लिए निःशुल्क सुविधा मिलेगी. यह सुविधा 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए हैं. वहीं, 60 साल से कम उम्र वाले लोगों को 20 रुपये देकर रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाना होगा. कार्ड बन जाने पर उन्हें भी आजीवन ओपीडी में दिखाने की निःशुल्क सुविधा मिलेगी. ओपीडी की सुविधा प्रतिदिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक उपलब्ध है.
आजीवन पंजीकरण कार्ड के ये हैं फायदे
राजीवनगर के रोड नंबर 24 एच (सावित्री सदन) के इस अस्पताल में फिलहाल नौ विभागों में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध है. कार्ड बन जाने पर मरीज किसी भी विभाग के ओपीडी में दिखा सकता है. जिन विभागों में यहां ओपीडी की सेवा उपलब्ध है, उनमें मानसिक एवं मस्तिष्क, औषधि, दंत चिकित्सा, आंख, नाक, कान व गला विभाग, स्त्री और प्रसूति विभाग शामिल है. इसके अलावा हड्डी विभाग प्रतिदिन (शुक्रवार और शनिवार छोड़ कर), चर्म रोग (बुधवार) को संचालित किया जा रहा है. अस्पताल के संयुक्त चिकित्सा निदेशक डॉ निखिल गोयल ने बताया कि अस्पताल में पैथोलॉजिल और इसीजी जांच की भी सुविधा है. जल्द ही यहां एक्स-रे और इनडोर की सुविधा भी शुरू होगी. इसकी भी प्रक्रिया चल रही है. हेल्थ केयर वर्कर द्वारा घर से जांच के लिए सैंपल कलेक्शन की भी सुविधा निःशुल्क है. यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए खून जांच सीजीएचएस रेट पर उपलब्ध करायी जाती है. इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिजियोथेरेपी, मनोविनोद और डे केयर की सुविधा है. साथ ही महावीर मंदिर द्वारा संचालित अस्पतालों के लिए मुफ्त में एंबुलेंस सेवा प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है