23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेपक टाकरा वर्ल्ड कप : डबल्स में भारत की महिला टीम ने जीता रजत

पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक आयोजित सेपक टाकरा वलर्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है़ रविवार को भारत की महिला टीम ने डबल्स इवेंट में रजत पदक जीता़ वहीं, सेमीफाइनल में भारत को म्यांमार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत की पुरुष टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

पटना़ पाटलिपुत्र खेल परिसर में 20 से 25 मार्च तक आयोजित सेपक टाकरा वलर्ड कप में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है़ रविवार को भारत की महिला टीम ने डबल्स इवेंट में रजत पदक जीता़ वहीं, सेमीफाइनल में भारत को म्यांमार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत की पुरुष टीम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इससे पहले क्वाड में भारत की महिला और पुरुष टीम ने कांस्य पदक जीता था. पुरुष वर्ग के डबल्स में थाईलैंड ने म्यांमार की टीम को हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. भारत और मलेशिया को कांस्य पदक दिया गया. महिला वर्ग के डबल्स में कड़ी टक्कर के बाद म्यांमार की टीम ने भारत को हराकर स्वर्ण पदक जीता. फाइनल में म्यांमार ने पहला सेट 15-9 से और दूसरा सेट भी 15-9 जीता कर जीत का परचम लहराया़ जापान और ईरान को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा़

मिक्स्ड क्वाड में भारत का जीत से आगाज

सेपक टाकरा वर्ल्ड कप में रविवार को मिक्स्ड क्वाड इवेंट की शुरुआत हुई. पहले में मैच में भारत ने नेपाल को 15-6 और 15-6 पराजित कर इस स्पर्धा में जीत से आगाज किया. दूसरे मैच में भारत ने वियतनाम को 15-11 और 17-15 से हराया. तीसरे मैच में भारत ने जापान को 15-6 और 15-12 से मात दी. वियतनाम ने जापान को 15-11 और 15-6 से हराया. थाईलैंड ने मलयेशिया को कांटे के मुकाबले में 16-17, 17-16 और 15-10 से पराजित किया. म्यांमार ने श्रीलंका को 15-3 और 15-3 से, नेपाल ने जापान को 15-7, 15-17 और 15-9 से, थाईलैंड ने म्यांमार को 17-16 और 17-15 से, मलयेशिया ने श्रीलंका को 15-2 और 15-4 से पराजित किया. वियतनाम ने नेपाल को 15-7 और 15-9 से, म्यांमार ने मलयेशिया को 15-8 और 15-12 से, थाईलैंड ने श्रीलंका को 15-4 और 15-6 से हराया.

चोट के बावजूद भारत के कप्तान आकाश ने किया संघर्ष

सेपक टाकरा वर्ल्ड कप के डबल्स के सेमीफाइनल में भारत को म्यांमार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन कप्तान आकाश ने चोट के बावजूद काफी संघर्ष किया. अपनी टीम को जीत दिलाने की काफी कोशिश की. इसके बावजूद उन्हें कामयाबी नहीं मिली. भारतीय पुरुष टीम के कोच बीएम शर्मा ने बताया कि आकाश का चोटिल होना टीम के लिए नुकसानदायक साबित हुआ़ वह ठीक रहता तो रिजल्ट अलग रहता़ उन्होंने बताया कि शनिवार को लीग मैच के दौरान आकाश के पैर चोट लगी थी़ इसके बावजूद वह सेमीफाइनल में खेलने के उतरा़

रिसीविंग रही चूक

पुरुष टीम के कोच ने बताया कि टीम ने बॉल की रिसीविंग में चूक की़ डफेंस में ब्लॉकिंग भी ठीक से नहीं हुई़ इसका फायदा विपक्षी खिलाड़ियों ने उठाया. उन्होंने बताया कि डिफेंस में हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. टीम ने केवल अटैक पर ध्यान दिया.

कमजोर सर्विस से स्वर्ण नहीं जीत सके

वहीं, भारत की महिला टीम के कोच महावीर ने बताया कि फाइनल में हार का मुख्य कारण टीम की कमजाेर सर्विस रही़ उन्होंने बताया कि हमारी खिलाड़ियों ने विपक्ष पर दबाव नहीं डाल सकी. स्ट्राइकर का प्रदर्शन भी फीका रहा. विपक्षी टीम के स्ट्राइकर भारतीय टीम की खिलाड़ियों की कमजोरी का फायदा उठा कर अलग-अलग एंगल से अटैक कर ब्लॉकर को मात दी़

एशिया से बाहर की टीमों का स्पांसर बना बिहार

सेपक टाकरा वर्ल्ड कप से बिहार की ब्रांडिंग विदेशों में भी हो रही है़ बिहार भारत की सेपक टाकरा टीम की जर्सी का स्पांसर है़ टीम की जर्सी पर एक साल तक बिहार का नाम अंकित रहेगा़ इस विश्व कप बिहार एशिया से बाहर के देशों की टीमों को स्पांसर कर रहा है़ सेपक टाकरा फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दहिया ने बताया कि बिहार ब्राजील, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, इटली, पोलैंड, न्यूजीलैंड सहित कई टीमों को स्पांसर कर रहा है. इन देशों की जर्सी पर बिहार का नाम प्रमुखता से लिखा हुआ है. बिहार की तरफ से इन टीमों के आने-जाने के टिकट और खेलने के किट की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel