– फतुहा थाना क्षेत्र के गौरेया स्थान सैदपुर के रहने वाले राजकुमार के घर में हुई थी डकैती-
संवाददाता, पटना
फतुहा थाना की पुलिस ने घर में घुसकर हथियार के बल पर डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में फतुहा के गौरेया स्थान निवासी अभिषेक कुमार, गोविंदपुर निवासी रोहित कुमार उर्फ छेदी, फतुहा निवासी गोलू, रॉकी पांडेय, मनीष राज, नदी थाना क्षेत्र के ध्रुव व चंदन (दोनों भाई) शामिल हैं. पूछताछ के बाद फतुहा के ही रहने वाले मां काली ज्वेलर्स दुकानदार मनीष राज को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपितों के पास से देसी कट्टा, चार गोली, दो मोटर साइकिल व ज्वेलरी भी बरामद हुई है.
जीजा के गोदाम में बाइक व पिस्टल छीपा रहे थे गिरोह के सरगनाजानकारी के अनुसार गिरोह के सरगना ध्रुव व चंदन है. दोनों घटना के बाद बाइक और पिस्टल को अपने जीजा के गोदाम में छुपाकर रखे हुए थे. वहीं से बाइक व पिस्टल को नष्ट करने वाले थे. बीते 16 मई को डकैती की घटना के बाद गठित एसआइटी टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी अनुसंधान के बाद उसी गांव में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सभी अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके है.
गिरोह में शामिल ज्यादातर अपराधी फतुहा के गौरेया स्थान के रहने वाले है. वहीं राजकुमार पीड़ित भी उसी गांव में रहते हैं. दो से तीन दिन रेकी करने के बाद गिरोह ने ग्रिल को खोलकर घर में घुसे और हथियार के बल पर पांच लाख रुपये नकदी और ज्वेलरी की डकैती कर वहां से फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है