पटना सिटी. गंगा स्नान के क्रम में डूब रहे छह किशोर को भद्र घाट पर तैनात एसएसबी की टीम ने बचा लिया है. टीम को सूचना मिली थी कि कि कुछ बच्चे प्लास्टिक के बोरी में थर्मोकोल खसका भर कर उस पर सवार हो पानी में खाजेकलां गंगा घाट पर तैर रहे है. एसएसबी के लाइजर ऑफिसर मनीष कुमार ने बताया कि इसी बीच में भद्र घाट पर तैनात टीम को यह सूचना मिली. इसके बाद टीम के इस्पेक्टर प्रमोद कुमार और सहायक कमांडेंट अजीत सिंह जडेजा के नेतृत्व में टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई. टीम ने देखा कि पानी के तेज बहाव में किशोर बह रहे है. इसके बाद टीम ने बहते किशोर को मोटर लांच से रेस्क्यू कर सुरक्षित भद्र घाट लाया. सहायक कमांडेंट ने बताया कि भद्र घाट पर किशोर को सुरक्षित लाने के बाद आलमगंज थाना पुलिस को सूचना दी गयी. इसके बाद आलमगंज थाना की पुलिस ने परिजनों को बुलाया और किशोर को सौंपा. सहायक कमांडेंट की मानें तो सभी किशोर खाजेकलां पानी टंकी मुहल्ला के रहने वाले है. जो पानी की तेज बहाव की वजह से गंडक की धारा की तरफ राघोपुर की ओर बढ़ गये थे. एलर्ट मोड में रही टीम ने सूचना के आधार पर शीघ्र मोटर वोट लेकर गंगा के नदी में रेस्क्यू कर बचाया. देर होने पर किशोर के डूबने का खतरा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है