24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमस भरी गर्मी से स्कूल में सात छात्राएं बीमार

आंखमिचौनी करती बिजली और उमस भरी गर्मी से गुरुवार को चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पंडारक में पढ़ाई के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गयी

प्रतिनिधि, पंडारक

आंखमिचौनी करती बिजली और उमस भरी गर्मी से गुरुवार को चौधरी राम प्रसाद शर्मा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पंडारक में पढ़ाई के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गयी . इस दौरान उन्हें चक्कर और बेहोशी आने लगी. इस घटना को लेकर स्कूल में अफरातफरी मच गयी . विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं शिक्षकों ने तत्काल सात छात्राओं को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. भर्ती छात्राओं में अंजली कुमारी, दिलखुश कुमारी, श्वेता नंदा, सुनीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, बबीता कुमारी और शिवानी कुमारी हैं.

पीड़ित छात्रओं में एक श्वेता नंदा को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बाढ़ रेफर कर दिया. वहीं शेष को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. ये सभी छात्राएं कक्षा आठ, नौ और इंटर में पढ़ती है . प्रभारी प्राचार्य सतीश कुमार ने बताया कि इस विद्यालय का पीएम श्री विद्यालय में चयन होने के बाद छात्राओं की संख्या काफी बढ़ गयी है. उस हिसाब से क्लास की कमी है. उन्होंने बताया कि अब इस विद्यालय में कक्षा छह से लेकर इंटर तक की छात्राएं पढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि वर्ग में छात्राओं की संख्या क्षमता से अधिक होने के कारण अक्सर लड़कियां बीमार पड़ रही हैं . घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी रंजन कुमार बैठा और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अस्पताल और स्कूल में जा कर स्थिति का जायजा लिया. विद्यालय के शिक्षकों ने क्षमता से अधिक छात्राओं के होने के कारण स्कूल को दो शिफ्ट में चलाने की मांग प्रशासन से की है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel