संवाददाता, पटना : पत्रकार नगर थाने के हनुमान नगर के काली मंदिर रोड स्थित हरिदेव अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में हुई लाखों की चोरी को सात चोरों ने अंजाम दिया था. पुलिस ने इनमें से तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. चार अन्य अभी फरार हैं. पकड़े गये चोरों में बहादुरपुर के शिव काली दुर्गा मंदिर निवासी छोटू कुमार, कदमकुआं के पूर्वी लोहानीपुर के बैजनाथ राम व प्रेम कुमार शामिल हैं. इन लोगों के पास से 1.62 लाख नकद रुपये, 395 ग्राम सोने के आभूषण, 4.540 किलो चांदी के जेवरात, जमीन रजिस्ट्री के कागजात, घटना में प्रयुक्त स्कूटी, दो पिस्टल, नौ कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. सिटी एसपी पूर्वी डॉ के रामदास ने बताया कि गिरफ्तार छोटू शातिर चोर है और इसके खिलाफ में बहादुरपुर, चित्रगुप्त नगर और कदमकुआं थाने में केस दर्ज हैं. वहीं, बैजनाथ व प्रेम के खिलाफ आर्म्स एक्ट का एक केस अलग से कदमकुआं थाने में दर्ज किया गया है. इन लोगों के पास से ही हथियार की बरामदगी हुई है.
कभी कबाड़ी वाला बन कर, तो कभी कूड़ा चुनने की आड़ में करते थे बंद घरों की रेकी
पकड़े गये चोर कभी कबाड़ी वाला बन कर, तो कभी कूड़ा चुनने की आड़ में उन घरों की रेकी करते थे, जो बंद होते थे. अपार्टमेंट के अंदर भी वे कबाड़ी वाला बन कर घुसे जाते थे और बंद फ्लैटों को देख लेते थे. इसके बाद रात में अपार्टमेंट के पीछे के रास्ते से घुस कर ताला काट कर चोरी कर उसी रास्ते लौट जाते थे. हरिदेव अपार्टमेंट में भी उन्होंने इसी तरह चोरी की. लेकिन, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से छोटू की पहचान कर ली. इसके बाद उसे बहादुरपुर में छापेमारी कर पकड़ लिया और फिर अन्य दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि चार अन्य छापेमारी से पहले ही फरार हो गये. मालूम हो कि 14 मार्च की रात चोरों ने हरदेव अपार्टमेंट में सीए राहुल कुमार के फ्लैट नंबर 101, गोविंद राय के फ्लैट नंबर 104, वेटनरी डॉक्टर विजय कुमार और निजी बैंक के मैनेजर पीयूष जालान के फ्लैट नंबर 206 से करीब 50 लाख के गहने व लाखों नकद की चोरी कर ली थी. इन सभी के फ्लैट बंद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है