दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के मैनपुरा में बिना बारिश के नाले के गंदे पानी सड़क पर बहने से जल जमाव हो गया है. आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. आने-जाने वाले छात्र-छात्राएं समेत आम लोगों को परेशानी उठनी पड़ रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने पार्षद समेत नप प्रशासन से भी शिकायत करने के बाद कोई उचित पहल नहीं की गयी. जिससे नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने से स्थिति नारकीय हो गयी है. इससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है, लेकिन इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने के लिए आज तक कोई उचित कदम नही उठाया गया है. भाजपा नेता शंकर सिंह व भानू सिंह ने बताया कि बिना बारिश के नाले के गंदे पानी सड़क पर बहने से जल जमाव हो गया है. जिससे मच्छरों का प्रकोप बड़ गया है और संक्रमण बीमारियों फैलने की संभावना बना हुआ है. उन्होंने बताया कि माॅनसून के पहले नाला का उड़ही के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी है. नप के इओ पंकज कुमार ने बताया कि मोटर पंप से जल निकासी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है