22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों के लिए खुलेंगे सिलाई सेंटर: श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को पटना के पुनपुन प्रखंड के बरांवा पंचायत मेंं आयोजित महिला संवाद में शिरकत की.

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने मंगलवार को पटना के पुनपुन प्रखंड के बरांवा पंचायत मेंं आयोजित महिला संवाद में शिरकत की. नारायण जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से आयोजित संवाद में मंत्री ने कहा कि राज्य में ‘जीविका निधि’ नाम से विशेष बैंक की घोषणा की गयी है. इसमें एक हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. यह बैंक जीविका दीदियों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करायेगा. विधान परिषद सदस्य रवींद्र सिंह की उपस्थिति में मंत्री ने कहा कि राज्यभर में सामूहिक सिलाई केंद्रों की स्थापना की जायेगी. यहां जीविका दीदियां एकत्रित होकर उत्पादन कार्य करेंगी और सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की पोशाक की आपूर्ति करेंगी. सदर अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में दीदी की रसोई खोली जायेगी. महिला संवाद में 1.27 करोड़ महिलाओं ने लिया भाग : बिहार सरकार की ओर से आयोजित महिला संवाद में 1 करोड़ 27 लाख से अधिक महिलाएं हिस्सा ले चुकी हैं. 16 लाख 60 हजार से अधिक आकांक्षाओं को मोबाइल एप में दर्ज किया जा चुका है. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बताया गया कि 18 अप्रैल से शुरू संवाद अब अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने की ओर अग्रसर है. मंगलवार को किशनगंज में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में तरन्नुम परवीन ने लीफलेट पढ़कर अन्य महिलाओं को सरकार की योजना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel