22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘पीएम मोदी ने सीएम नीतीश को कहा लाडला तो…’, हुसैन ने बताया बिहार को कितना मिल रहा महत्व

PM Modi on CM Nitish: पीएम नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर विपक्ष जमकर सवाल उठा रही है. महागठबंधन के नेता कह रहे हैं कि पीएम ने बिहार को हमेशा ठगा है. यहां की जनता से वोट लेने के लिए अब वह बार-बार बिहार आयेंगे. इस आरोपों पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है.

PM Modi on CM Nitish: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है. इस बीच, विपक्ष पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने विपक्षी आरोपों को नकारते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को दिल खोलकर दिया है. पटना में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ‘लाडले’ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो सभा की है, उससे विपक्ष को मिर्ची लग रही है.

बिहार को क्या-क्या मिला हुसैन ने बताया

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पीएम ने बिहार को विक्रमशिला यूनिवर्सिटी दी, बजट में बिजलीघर की सौगात दी और सड़क निर्माण के लिए बड़ा बजट दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है और आगे भी यह होता रहेगा. पीएम के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी बिहार दौरे पर हैं. यह इस बात का प्रमाण है कि बिहार को कितना महत्व मिल रहा है. एक दिन प्रधानमंत्री आते हैं, दूसरे दिन राष्ट्रपति आती हैं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आए हैं, इससे स्पष्ट है कि बिहार को कितना महत्व मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: लालू यादव को बेटे ने कर दिया है नजरबंद’, जदयू नेता ने तेजस्वी यादव पर लगाया गंभीर आरोप

नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेंगे चुनाव

भाजपा नेता ने इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और जीतेंगे. लाडले मुख्यमंत्री को फिर से लाडला मुख्यमंत्री बनाएंगे. निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के एक बयान पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के सबसे लोकप्रिय लाडला बेटे हैं. बिहार में अगर कोई सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वह नीतीश कुमार ही हैं. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, जिस पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “लालू यादव ने सालों तक बिहार पर राज किया, लेकिन बिहार को दिया क्या? जंगलराज के अलावा कुछ नहीं दिया. उन्होंने जनता से कई वादे किए, लेकिन कोई भी पूरा नहीं किया.”

इसे भी पढ़ें: बिहार आकर पीएम मोदी ने दिया बड़ा संदेश, मंच पर एनडीए के नेताओं के साथ दिखाई बॉन्डिंग

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel