मसौढ़ी .पटना-गया-डोभी एन एच-22 के धनरूआ थाना स्थित मोरहर नदी के पुल से शुक्रवार की दोपहर कूदकर एक युवती ने अपना जान देने का प्रयास किया. हालांकि सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने उसे तुरंत उठाकर अनुमंडलीय हास्पिटल पहुंचाया और उसका उपचार कराया. फिलहाल युवती की तबीयत ठीक है.युवती की पहचान दुल्हिनबाजार थाना के सोरमपुर गांव के स्वर्गीय सत्यनारायण प्रसाद की पुत्री अनुराधा कुमारी के रूप में की गयी. 112 पुलिस के पदाधिकारी रविशंकर कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवती ने बताया कि मां के फटकार के बाद आक्रोशित होकर नदी में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि तीन साल पूर्व इसके पिता की मौत बीमारी से हो गयी थी. शुक्रवार की दोपहर मोरहर नदी के ऊपर पुल से नीचे कूदने के बाद आसपास मवेशी चरा रहे लोगों ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी .पुलिस ने उसे अनुमंडल हास्पिटल पहुंचाया और युवती के परिजनों को सूचना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है