शादीशुदा महिला ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की करायी थी हत्या पटना. शादीशुदा महिला से अवैध संबंध रखने और उसका अश्लील वीडियाे बनाकर ब्लैकमेल करने पर टैंकर चालक सूरज कुमार की हत्या हुई थी. इस हत्या में पुलिस ने सूरज की प्रेमिका, प्रेमिका के दूसरे प्रेमी विजय कुमार और सूरज का बाइक से घर से घटनास्थल पर ले जाने वाला विजय का चालक अश्विनी कुमार काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीन माेबाइल, एक अपाचे और लाेहे का नुकीला हथियार बरामद कर लिया. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि तीनाें काे स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाएगी. सूरज की लाश की पहचान हाेने और तकनीकी जांच के बाद तीनाें की गिरफ्तारी हुई. सूरज मूल रूप से सारण जिला के अवतारनगर थाना के हराजी टाेला गांव का रहने वाला था. बेउर में रहकर वह टैंकर चलाता था. विजय एतवारपुर में रहता है जबकि अश्विनी विजय का चालक है. अश्विनी बैरिया बाजार में रहता है. 19 जून की शाम 7 बजे सूरज की लाश परसा बाजार थाना के एतवारपुर में परती जमीन पर मिली थी. प्रेमिका का अश्लील वीडियाे बनाकर कर रहा था ब्लैकमेल शादीशुदा महिला का अवैध संबंध सूरज और विजय कुमार से था. सूरज ने शादीशदुा महिला का अश्लील वीडियाे बना लिया और उसे ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान शादीशुदा ने विजय के साथ सूरज की हत्या करने की प्लानिंग की. शादीशुदा महिला से सूरज काे काॅल कराकर उसका लाेकेशन लिया. फिर अश्विनी और विजय सूरज काे बाइक काे बैठाकर बेऊर से लेकर घर आए. सभी साथ में खाए-पिए और फिर सूरज काे एतवारपुर लेकर गला दबाने के बाद लाेहे के नुकीले हथियार से अश्विनी और विजय ने हमला कर उसे मार डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है