पटना सिटी. शिया के पहले इमाम हजरत अली को उत्तराधिकारी बनाये जाने की खुशी का त्योहार ईद ए गदीर जुलूस पर रविवार को शिया समुदाय की ओर से जुलूस ए गदीर निकाला गया. करवाने गदीर कमेटी की ओर से बौली इमामबाबड़ा से निकले जुलूस ए गदीर में शामिल लोग इबादत करते हुए चल रहे थे. इससे पहले मौलाना मुजफ्फर रजा साहिब की तकरीर हुई. जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग बौली मोड़, गुजरी बाजार, पश्चिम दरवाजा, बेलवरगंज, पुरानी सिटी कोर्ट होते हुए नौजर कटरा इमामबाड़ा पहुंचा. जहां पर मौलाना शमशाद अली साहिब की तकरीर हुई. मौलाना व मौलाना सैय्यद मुजफ़्फर रजा साहिब ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने अपने जीवन के आखिरी हज की वापसी के समय इमाम हजरत अली को अल्लाह के हुक्म से उत्तराधिकारी घोषित किया था. इस दिन को खुशी के रूप में ईद ए गदीर के तौर पर मनाया जाता है. चमडोरिया बाबूल हवाइच के सचिव शाह जौर इमाम जौनी, कर्रार हुसैन, नसीर मेहंदी,,तनवीर हसन तन्नू, सरबर इमाम, टीम सेवा अध्यक्ष सैयद हसन अली,पन्ना समेत अन्य अंजुमन से जुड़े लोग शामिल हुए. ईद ए गदीर को लेकर शिया समुदाय की ओर से दो दिनों के आयोजन में करवाने गदीर कमेटी सोमवार की रात को बौली इमामाबाड़ा में ईद ए गदीर महफिल का आयोजन होगा. जिसमें तकरीर के साथ मुशायरा होगा. आयोजन में मौलाना शमशाद साहिब की तकरीर करेंगे. बाहर से आये शायर अफजल हाजीपुरी, हैदर शेखपूर्वी, रेहान आजमी,आमिर फैजाबादी, शबाब हैदर जलालपुरी कलाम पेश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है