22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवदीप लांडे की पार्टी का नाम ‘हिंद सेना’ और निशान ‘त्रिपुंड’ क्यों बना? पूर्व IPS ने खुद बतायी वजह

Shivdeep Lande News: पूर्व आइपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने नयी राजनीतिक पार्टी बनायी है जिसका नाम जय हिंद रखा है. पार्टी का चिन्ह त्रिपुंड रखा गया है. इसके पीछे की वजह उन्होंने बतायी है.

पूर्व आइपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने अपनी राजनीति पार्टी का ऐलान कर दिया है. पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देने के बाद तरह-तरह के कयास उन्हें लेकर लगाए जा रहे थे. सोमवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके शिवदीप लांडे ने अपनी सियासी पार्टी के बारे में बताया. हिंद सेना नाम से उनकी पार्टी बिहार चुनाव के मैदान में उतरेगी. पार्टी के सिंबल का आकार ‘त्रिपुंड’ जैसा है.

पार्टी का नाम जय हिंद रखा

शिवदीप लांडे ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी पार्टी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ‘हिंद सेना’ नाम रखने की भी बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि हिंद पहले भी सर्वोपरी था, अभी भी है और आगे भी रहेगा.

ALSO READ: ‘सब ठीक कर दिया जाएगा…’ बिहार की राजनीति में आते ही पुलिसिया अंदाज में शिवदीप लांडे की चेतावनी

हिंद मेरे खून के हर कतरे में… बोले लांडे

शिवदीप लांडे ने कहा कि जब वो पुलिस की नौकरी से इस्तीफा देकर लोगों से मिलने के लिए जिलों में गए तब भी उनका मकसद जय हिंद ही था. उन्होंने कहा कि हिंद उनके खून के हर कतरे में मिला हुआ है.

हिंद नाम का क्या है कनेक्शन

शिवदीप लांडे ने कहा कि उनकी पार्टी ‘हिंद सेना’ में सेना शब्द उन लोगों के लिए है जो इस पार्टी से जुड़ेंगे और बिहार के हक के लिए लड़ेंगे. उन्होंने अपनी पार्टी से जुड़ने वालों को लडाकू बताया.

पार्टी सिंबल त्रिपुंड क्यों रखा, शिवदीप लांडे ने बताया

‘हिंद सेना’ पार्टी के सिंबल के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया. कहा कि उनकी पार्टी का सिंबल त्रिपुंड है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि जब मैं बात करता हूं तो मेरे मस्तक पर त्रिपुंड जैसा आकार बनता है. त्रिपुंड को अपनी पार्टी का विचारधारा बताते हुए शिवदीप लांडे ने कहा कि इसका उद्देश्य मानवता, न्याय और सेवा है. उन्होंने कहा कि जब वो जिलों का दौरा कर रहे थे तो मानवता की कमी लोगों में दिखी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel