Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बेहद दिलचस्प होने वाला है. इस चुनाव में युवाओं के वोट को साधने की भरपूर कोशिश में सियासी दलें जुटी हुई हैं. युवाओं से जुड़े मुद्दे को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमायी रहती है. एनडीए और महागठबंधन के घटक दलों के अलावे इसबार सबकी नजरें प्रशांत किशोर और शिवदीप लांडे पर भी रहेंगी. शिवदीप लांडे भी अब अपनी नयी पॉलिटिकल पार्टी लेकर बिहार के सियासी मैदान में उतर चुके हैं.
शिवदीप लांडे की सियासी एंट्री
पूर्व IPS शिवदीप लांडे ने ऐलान कर दिया कि वो राजनीति के मैदान में उतर गए हैं. उनकी पार्टी का नाम हिंद सेना है जिसका निशान त्रिपुंड रखा गया है. शिवदीप लांडे ही इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. हिंद सेना बिहार चुनाव में सभी विधानसभा में प्रत्याशी उतारेगी.
ALSO READ: शिवदीप लांडे को बिहार में मुख्यमंत्री चेहरा बनने का भी मिला था ऑफर, पूर्व IPS ने किए कई खुलासे
युवा वोटरों पर सबकी नजरें
बिहार में युवा वोट बैंक को साधने में पहले से ही सियासी दिग्गज लगे हुए हैं. एकतरफ जहां तेजस्वी यादव युवाओं के मुद्दों पर सरकार को घेरते हैं तो वहीं एनडीए भी खुद को युवाओं की हितैषी बताती है. इस बार जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी युवाओं को साधकर मैदान में उतरे हैं. वहीं अब शिवदीप लांडे भी युवाओं के लिए ही सियासत में एंट्री लेने की बात करके आए हैं.
प्रशांत किशोर और शिवदीप लांडे होंगे आमने-सामने
शिवदीप लांडे और प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के साथ आमने-सामने दिखेंगे. इन दोनों पर राजद, कांग्रेस, जदयू और भाजपा के साथ ही लोजपा व अन्य दलों के दिग्गजों की भी नजरें रहेंगी.
किसकी टेंशन बढ़ाएंगे शिवदीप लांडे
बिहार में युवाओं के लिए तेजस्वी यादव, कन्हैया कुमार, चिराग पासवान, राहुल गांधी जैसे नेता पहले से हुंकार भरते रहे हैं. अब शिवदीप लांडे के सियासी मैदान में उतरने से इन नेताओं की टेंशन भी जरूर बढ़ेगी. वहीं प्रशांत किशोर को शिवदीप लांडे की एंट्री कितना नुकसान पहुंचाएगी यह आने वाला समय तय करेगा. फिलहाल शिवदीप लांडे ने राजनीति में कदम रखकर सियासत के एक चर्चे को जरूर छेड़ दिया है.