खगौल. सिम बेचने के आरोप में मुर्शिदाबाद, वेस्ट बंगाल की साइबर थाना की पुलिस ने एक दुकानदार को गिरफ्तार किया. दल्लूचक मोबाइल सिम और रीचार्ज करने वाले दुकानदार को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार. पुलिस ने बताया कि दुकानदार द्वारा 7 लोगों को सिम बेचा गया है. उसी सिम से फ्रांड किया गया. आरोपी दुकानदार मिंटू कुमार के पास बेचा गया सिम का कोई रिकार्ड नहीं है. सोमवार की शाम को खगौल पुलिस के सहयोग से मुर्शिदाबाद बंगाल पुलिस दल्लूचक पहुंच मोबाइल दुकान मिट्ठू कुमार को हिरासत में थाना ले गयी. देर रात तक पुलिस से परिजन रिहाइ की मांग करते रहे. परिजनों ने बताया सिम कम्पनी का अथॉराइज विक्रेता है. परिजनों ने बताया नियम से एक आदमी अपने आधार कार्ड 9 सीम खरीद सकता है. उन्होंने बताया बंगाल पुलिस बिना वारंट के मिंटू को पकड़कर ले गयी. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष राज कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल पुलिस दल्लूचक मोबाइल सिम दुकानदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. थाना लाया गया. दुकानदार मिंटू को मंगलवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया वहां से आदेश के बाद दो दिनों के लिए न्यायायिक हिरासत में अपने साथ ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है