23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली

patna news: बाढ़. बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे एक दुकानदार को गोली मार दी.

बाढ़. बाढ़ के सकसोहरा थाना क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे एक दुकानदार को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दुकानदार सोहन कुमार दुकान में बैठे थे, तभी 4 की संख्या में बदमाश आये, और उससे सिगरेट मांगा. सिगरेट के बदले में जब उसने पैसे की मांग की, तो उसे गोली मार दी गयी. गोली दुकानदार के बाएं पैर के जांघ में लगी है. गोली मारने के बाद बदमाश भागने लगे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी, जिससे वह अधमरा हो गया. जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने पर सकसोहरा थाना की पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची व पूछताछ एवं छानबीन करने के बाद दोनों को बाढ़ के अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया. बताया जा रहा है कि गंभीर स्थिति को देखते हुए सोहन कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. दुकानदार सोहन कुमार बेलछी प्रखंड के टिलहार गांव का निवासी है.

बाढ़ में आपसी रंजिश में फायरिंग, 10 पर केस दर्ज

बाढ़. थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटगांव में अपराधियों ने घर में घुसकर मारपीट करते हुए फायरिंग की. इस संबंध में पीड़ित संगीता देवी ने बताया कि उसके घर में दलिसमनचक गांव निवासी विकास सहित 10 लोग हथियार के साथ आ धमके और उसके बेटे के साथ मारपीट शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भी पीटा. इसके बाद उसे पकड़कर रेलवे लाइन पर फेंकने जा रहे थे. शोर मचाने के पास आसपास के लोग जुटे जिसके बाद आरोपी फायरिंग करते हुए भाग निकले. इनमें कई आरोपितों पर पूर्व से आपराधिक मुकदमा भी दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel