संवाददाता,पटना : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को राजस्व मामले में प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक व परिमार्जन प्लस के 120 दिनों से अधिक अवधि के लंबित मामलों का जल्द निबटारा करने का निर्देश दिया. समीक्षा में डीएम ने पाया कि संपतचक, बिहटा, दीदारगंज, नौबतपुर व दानापुर में दाखिल-खारिज के 75 दिनों से अधिक अवधि के लंबित मामलों की संख्या अधिक है. उन्होंने पांचों सीओ को अंतिम रूप से दो सप्ताह का समय देते हुए शो-कॉज किया कि क्यों नहीं उनके विरुद्ध प्रपत्र ”क” गठित किया जाये. सीओ हर हाल में मामले का निबटारा करने की बात कही. 75 दिनों से अधिक समय के लंबित दाखिल-खारिज के मामले को 31 मार्च तक निबटारा करने का निर्देश दिया था. दो अंचलों-घोसवरी व पंडारक में ऐसे मामले शून्य हैं. शेष 19 अंचलों में ऐसे लंबित मामले कम होने पर भी सीओ को शो-कॉज करते हुए लंबित मामले को तुरंत निबटारा करने को कहा गया.
75 दिनों से अधिक समय के दाखिल-खारिज के 4906 मामले लंबित
जिले में 75 दिनों से अधिक समय के दाखिल-खारिज के 4906 मामले लंबित हैं. इनमें संपतचक, बिहटा, दीदारगंज, नौबतपुर व दानापुर में मामले अधिक हैं. 35 दिनों से अधिक लंबित मामलों की संख्या 5891 है. जिले में दाखिल-खारिज के कुल लंबित मामलों की संख्या 18437 है. परिमार्जन प्लस के के लंबित मामलों की संख्या 12019 है. डीएम ने अधिकारियों को तय सीमा में सभी मामले का निबटारा करने को कहा है.
75 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल-खारिज के मामले
अंचल – संख्या
संपतचक – 1638बिहटा- 1142
दीदारगंज – 540धनरूआ- 171फुलवारीशरीफ- 156
पटना सिटी- 98पाटलिपुत्र- 91
नौबतपुर- 416दानापुर- 384
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है