– प्रमंडलीय आयुक्त ने लोक शिकायत के 21 मामलों की सुनवाई कर निबटारा किया संवाददाता, पटना पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत प्रथम अपील में लोक शिकायत के 21 मामले की सुनवाई कर उसका निबटारा किया. मध्याह्न भोजन योजना में खाद्यान्न वितरण से संबंधित मामले में अनियमितता की शिकायत पर जांच रिपोर्ट समर्पित नहीं करने, सुनवाई से अनुपस्थित रहने के कारण पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी को शोकॉज किया. सुनवाई के दौरान दिनेश कुमार ने मध्याह्न भोजन योजना में खाद्यान्न वितरण से संबंधित मामले में अनियमितता से संबंधित शिकायत की. आयुक्त ने सुनवाई में पाया कि इस मामले में लोक प्राधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ईमानदार व सार्थक प्रयास नहीं किया. पिछली सुनवाई में उन्हें शिकायत पर जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने व डीएम के माध्यम से रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन उनके द्वारा इसका अनुपालन नहीं किया गया.गुरुवार को वे सुनवाई से भी अनुपस्थित रहे. सुनवाई में खुद उपस्थित नहीं होकर लिपिक को भेजा. आयुक्त ने इन आरोपों के कारण लोक प्राधिकार पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण किया. साथ ही उन्हें शिकायत पर विधिवत कार्रवाई करते हुए अगली सुनवाई से पहले डीएम के माध्यम से रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है