22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: पटना से सुल्तानगंज जाने के लिए चल रही 17 ट्रेनें, बसों की संख्या भी बढ़ी, जानें बेस्ट ऑप्शन

Shravani Mela: अगर आप बाबाधाम देवघर जाना चाहते है तो पटना से सुल्तानगंज की यात्रा करना अब पहले से ज्यादा आसान हो गया है. क्योंकि पटना रेलवे जंक्शन से सुल्तानगंज जाने के लिए 17 ट्रेनें चल रही है. इसके साथ ही पटना से सुल्तानगंज के बीच बस सेवाएं तेजी से सक्रिय हो गई हैं. यह रूट विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए अहम है, जो सुल्तानगंज से कांवर यात्रा शुरू कर देवघर बाबा धाम पहुंचते हैं.

Shravani Mela 2025: पटना से सुल्तानगंज जाने के लिए 17 ट्रेनें उपलब्ध हैं. सुलतानगंज जाने से पहले आप RailYatri, MakeMyTrip, या ConfirmTkt.com जैसी वेबसाइटों पर ट्रेनों का समय, किराया और उपलब्धता की जानकारी देख सकते हैं. पटना जंक्शन से सुल्तानगंज के बीच चलने वाली पहली ट्रेन (12368) विक्रमशिला एक्स्प्रेस है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से प्रतिदिन रात 02 बजकर 20 मिनट पर खुलती है. वहीं सुल्तानगंज सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर पहुंचती है. दूसरी ट्रेन इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर खुलती है और सुल्तानगंज 10 बजकर 59 मिनट पर पहुंचती है. वहीं पटना जंक्शन और सुल्तानगंज के बीच सबसे तेज चलने वाली ट्रेन (13334) पटना दुमका एक्सप्रेस है, जिसका चलने का समय है सुबह 06 बजकर 40 मिनट और सुल्तानगंज 10 बजे पहुंच जाती है. यह ट्रेन पटना जंक्शन और सुल्तानगंज के बीच प्रतिदिन चलती है. यह ट्रेन 198 किलोमीटर की दूरी मात्र 03.20 घंटे में तय करती है.

पटना से सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

  • 12368 विक्रमशिला एक्स्प्रेस
  • 13236 इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 13334 पटना दुमका एक्सप्रेस
  • 12336 भागलपुर एक्सप्रेस
  • 15657 कंचनजंगा एक्सप्रेस
  • 13402 इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 15744 फरक्का एक्सप्रेस
  • 22406 आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ
  • 04068 पुरानी दिल्ली दरभंगा स्पेशल
  • 13416 पटना मालदा एक्स्प्रेस
  • 15734 फरक्का एक्सप्रेस
  • 22312 लोकमान्य तिलक गोड्डा एक्सप्रेस
  • 14004 नई दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस
  • 15647 गुवाहाटी एक्सप्रेस
  • 22947 सूरत भागलपुर एक्सप्रेस
  • 13242 पटना बांका एक्स्प्रेस
  • 13230 राजेंद्र नगर टर्मिनल गोड्डा एक्सप्रेस

श्रद्धालुओं के लिए बस यात्रा भी बेस्ट ऑब्शन

पटना से सुल्तानगंज की दूरी लगभग 210 किलोमीटर है, और बस से यात्रा करने में लगभग 5 से 7 घंटे का समय लगता है. इस रूट पर बसों का किराया 500 रूपये से शुरू होता है और अधिकतम 700 रूपये तक जाता है. यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी, बिना ऐसी और डीलक्स बसें भी उपलब्ध है. अधिकतर बसें शाम 6 बजे के बाद चलती है, जिनमे से कुछ बसों के खुलने का समय रात 8:15 बजे भी होता है. इस समय पर ट्रैफिक कम होने से यात्रियों को बेहतर सफर का अनुभव होता है.

रूट पर चलने वाली बसों की सूची

  • RHDC रोडवेज बस: गांधी मैदान बस स्टैंड से शाम 8 बजकर 30 मिनट पर खुलती है, जिसका किराया 550 रूपये है, यह एक एसी सीटर बस है.
  • श्री कृष्णा रथ बस: गांधी मैदान बस स्टैंड से शाम 8 बजकर 30 मिनट पर खुलती है, जिसका किराया करीब 700 रूपये है, यह 2+1 एसी स्लीपर बस है.
  • श्री हरी बस: गांधी मैदान बस स्टैंड से शाम 08 बजे खुलती है, जिसका 500 रूपये किराया है, यह एक नॉन एसी डीलक्स बस है.

Also Read: भागलपुर-रांची के बीच होगा दो श्रावणी मेला स्पेशल ट्रोनों का संचालन, देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं को होगा फायदा

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel