23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, यह विशेष व्यवस्था करेगा पीएचईडी

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. इस कड़ी में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा आश्रय स्थलों और कांवरिया-पथ पर शौचालय और स्नानागार का भी निर्माण होगा.

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधाओं का सामना न करना पड़े इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. इस कड़ी में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) द्वारा शुद्ध पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा आश्रय स्थलों और कांवरिया-पथ पर शौचालय और स्नानागार का भी निर्माण होगा.

विभागीय सचिव ने जारी किया निर्देश

इसको लेकर रविवार को एक समीक्षा बैठक की गई. जिसमें विभागीय सचिव पंकज कुमार पाल ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि स्वच्छ जलापूर्ति और स्वच्छता के मामले में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने तमाम चयनित आश्रय स्थलों पर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का निर्देश जारी किया.

वाटर एटीएम और वाटर टैंकरों की भी व्यवस्था

विभागीय सचिव ने कहा कि कांवरिया-पथ पर जल छिड़काव, स्नानागार व स्थायी शौचालयों के निर्माण सहित तमाम कार्य समय पर पूरे हो जाने चाहिए. वहीं उन्होंने अतिरिक्त वाटर एटीएम और वाटर टैंकरों की भी व्यवस्था करने को कहा. सचिव ने कहा कि तैयारियों की गुणवत्ता परीक्षण के लिए विशेष सचिव और अभियंता प्रमुख-सह-विशेष सचिव के नेतृत्व में टीमों द्वारा स्थल का दौरा किया जाएगा. इसके बाद यह टीम मुख्यालय को अपना रिपोर्ट सौंपेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुस्तैद रहेंगे सफाईकर्मी

बता दें कि सभी चयनित स्थलों पर सफाईकर्मी निर्धारित ड्रेस पहनकर तीनों शिफ्ट में एसिड, फिनायल, झाड़ू आदि चीजों के साथ तैनात रहेंगे. ड्यूटी में तैनात सभी सफाईकर्मियों के नाम व फोन नंबर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किए जाएंगे. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि किसी तरह की असुविधा की स्थिति में श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता मिल सके.

इसे भी पढ़ें: गोपाल खेमका मर्डर केस में हिरासत में लिए गए एक दर्जन, जेल में छापेमारी के बाद कार्रवाई

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel