22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shravani Mela 2025: इन तीन स्टेशनों पर रूकेगी टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस, कांवड़ियों को होगी सुविधा

Shravani Mela 2025: इस श्रावणी मेला के दौरान कावड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे ने मेला के दौरान दानापुर मंडल के फतुहा, करौटा और अथमलगोला स्टेशनों पर ट्रेनों का 15 जुलाई से 10 अगस्त तक 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है.

Shravani Mela 2025: सावन का महीना शुरू होते ही ट्रेनों में कांवड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. इस श्रावणी मेला के दौरान कांवड़ियों की सुविधा के लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है. रेलवे ने मेला के दौरान दानापुर मंडल के फतुहा, करौटा और अथमलगोला स्टेशनों पर ट्रेनों का 15 जुलाई से 10 अगस्त तक 2 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया है. इसकी जानकारी मुख्य जन संपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी.

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

उन्होंने बताया कि गाड़ी सं. 18183 टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस 17:14/17:16 बजे अथमलगोला एवं 17:38/17:40 बजे करौटा स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी, तो वहीं गाड़ी संख्या 18184 बक्सर-आरा-टाटा एक्सप्रेस 06:55/06:57 बजे करौटा स्टेशन एवं 07:09/07:11 बजे अथमलगोला पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य ट्रेनों को भी दिया अतिरिक्त ठहराव

प्रति वर्ष श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की भीड़ उमड़ती है. इस साल भी कांवरियों की भीड़ को ध्यान में रखते हिए प्रशासन की ओर से खास तैयारी की गई. रेलवे की तरफ से श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो, इसे लेकर उचित व्यवस्था की गई है. जानकारी के अनुसार इससे पहले पूर्वोत्तर रेलवे के दानापुर मंडल के 8 स्टेशनों पर 15 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव का निर्णय लिया गया. पूरे 8 स्टेशनों पर 11 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2025 तक 15 ट्रेनों का ठहराव होगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू करने का सर्वे पूरा, सरकार को सैंपी जाएगी रिपोर्ट

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel