Shravani Mela Special Train: बिहार में जल्द ही श्रावणी मेले को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही है. तो वहीं, रेलवे प्रशासन भी फुल ऑन एक्शन मोड में है. इस बीच श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी आ गई है. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन बढ़नी से देवघर तक चलेगी. बता दें कि, श्रावणी मेले के दौरान भारी भीड़ उमड़ती है, जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 05028/05027 बढ़नी–देवघर–बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल चलेगी.
इस दिन से होगा स्पेशल ट्रेन का संचालन
जानकारी के मुताबिक, बढ़नी–देवघर–बढ़नी श्रावणी मेला स्पेशल 9 जुलाई 2025 से शुरू होगी जो कि 11 अगस्त 2025 तक हर रोज चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन बढ़नी और देवघर के बीच गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, मुंगेर, सुलतानगंज और भागलपुर होते हुए चलेगी. ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी संख्या 05028 बढ़नी–देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन बढ़नी से हर रोज शाम 5:30 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन अगले दिन सुबह-सुबह 1:20 बजे हाजीपुर, 2:15 बजे शाहपुर पटोरी, 3:10 बजे बरौनी, 3:40 बजे बेगूसराय, 5:15 बजे मुंगेर, 6:40 बजे सुल्तानगंज सहित कई स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 1:00 बजे देवघर पहुंचेगी.
वापसी में ट्रेन की टाइमिंग
वहीं, वापसी में ट्रेन की बात करें तो, 05027 देवघर–बढ़नी स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 11 अगस्त 2025 तक हर दिन शाम 6:45 बजे देवघर से खुलेगी. यह ट्रेन रात 9:28 बजे सुलतानगंज, 11:15 बजे मुंगेर, 12:08 बजे बेगूसराय, 12:30 बजे बरौनी, 1:30 बजे शाहपुर पटोरी, 2:30 बजे हाजीपुर, 5:00 बजे छपरा, 9:30 बजे गोरखपुर होते हुए दोपहर 12:30 बजे बढ़नी पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन 15 कोच वाली होगी. इसमें 7 सामान्य श्रेणी के कोच और 2 एसएलआर (गार्ड/लगेज) कोच होंगे. तो वहीं, 6 स्लीपर भी होंगे. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, इस ट्रेन के जरिये श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी.