23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: पहलगाम हमले पर श्रेयसी सिंह का विपक्ष पर निशाना, कहा- “ये राजनीति का समय नहीं”

Bihar Politics: पहलगाम हमले पर भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि ये पॉलिटिक्स करने की जगह नहीं है. आज जो भी व्यक्ति सरकार से प्रश्न कर रहा है वो सरकार नहीं बल्कि देश से प्रश्न कर रहा है. हमें तो लगता है कि देश को सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं लोगों से है.

Bihar Politics: बीजेपी विधायक श्रेयसी सिंह सोमवार को पटना के बेली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. यहां भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा, “भारत को सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं लोगों से है.”

आज का भारत पलटकर जवाब देता है

पहलगाम हमले को लेकर विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि भारत अब किसी भी घटना पर शांत नहीं बैठता है. वह पलटकर जवाब देता है. इस घटना का भी बहुत जल्द करारा जवाब दिया जाएगा. सरकार पर सवाल करने वालों और कार्रवाई की रिपोर्ट मंगने वालों को विधायक ने नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि ये राजनीति का मुद्दा नहीं है. आज जो भी व्यक्ति सरकार से प्रश्न कर रहा है वो सरकार नहीं बल्कि देश से प्रश्न कर रहा है. हमें तो लगता है कि देश को सबसे ज्यादा खतरा इन्हीं लोगों से है.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav: ‘लालू यादव का मतलब ही होता है…’, बिहार के डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम पर बोला करारा हमला

आरजेडी नेताओं ने मांगी थी हमले की जांच रिपोर्ट

पहलगाम हमले के बाद कई आरजेडी नेता ने पुलवामा हमले की जांच रिपोर्ट मांगी थी. सवाल पूछने वालों में खुद तेजस्वी यादव भी शामिल हैं. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी X पर पोस्ट कर के केंद्र सरकार पर हमला किया था. उन्होंने लिखा था, “भारत का 80 साल का जेम्स बांड कहां है? राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्या केवल मलाई खाने के लिए बने हैं? पहलगाम में 2000 पर्यटक थे तो एक सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं? इतनी बड़ी आतंकी कारवाई कर दिया कोई इंटेलिजेंस नहीं, देश को मजाक बना दिया, नफरत के सहारे सिर्फ गद्दी, सुरक्षा भगवान भरोसे.” (रानी ठाकुर)

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel