पटना़ पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित पाटलिपुत्र टेनिस सेंटर में आयोजित डॉ एबी प्रसाद स्मृति ऑल इंडिया वीमेंस एक लाख प्राइज मनी टेनिस टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हुआ. ओडिशा की श्योनी संजय महंती ने प्रतियोगिता में सिंगल्स का खिताब जीता. सिंगल्स के फाइनल में श्योनी संजय महंती ने ओडिशा की ही रुतुपर्णा चौधरी को 6-2, 6-3 से हरा कर विजेता बनी. वहीं, डबल्स में अदिति त्यागी (हरियाणा) और तेजस्वी डबास (दिल्ली) की जोड़ी चैंपियन बनी. डबल्स के फाइनल में अदिति त्यागी और तेजस्वी डबास की जोड़ी ने यूब्रानी बनर्जी (पश्चिम बंगाल) और रुतुपर्णा चौधरी (ओडिशा) की जोड़ी को 3-6, 6-1, (12-10) से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया. विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि रोहित कुमार, विशिष्ट अतिथि अखौरी रजनीगंधा ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर रत्नेश कुमार, मनोरमा कुमारी, टूर्नामेंट निदेशक अमलेश कुमार, टूर्नामेंट रेफरी श्री रंजन कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है