28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इडी दफ्तर पर कालिख पाेती साइन बोर्ड को चप्पलों से पीटा

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने पटना के इनकम टैक्स से विरोध मार्च निकाल कर इडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इ

संवाददाता,पटना प्रवर्तन निदेशालय (इडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता व पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर चार्जशीट दाखिल करने के विरोध में बुधवार को प्रदेश कांग्रेस ने पटना के इनकम टैक्स से विरोध मार्च निकाल कर इडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इडी के खिलाफ कांग्रेस सदस्यों ने आक्रोश और गुस्सा प्रदर्शित करते हुए कार्यालय के बोर्ड को कालिख से रंग दिया और बोर्ड पर जूत्ता-चप्पलों की बरसात की. विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने किया. इडी कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे नेताओं ने कहा कि इडी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार के शह पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा कि इडी भाजपा के सहयोगी संगठन की तर्ज पर कांग्रेस के खिलाफ प्रतिशोध में काम कर रही है. हर बार कांग्रेस या विपक्ष के नेताओं को ही इडी निशाना बनाती है. जो नेता भाजपा में शामिल हो गये, उनके मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि इडी की ताजा कार्रवाई बिहार के चुनावों को देखते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी की चाल है. विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है. आज केंद्रीय सत्ता ऐसे सवालों से घबराकर कांग्रेस नेताओं पर इडी, सीबीआइ भेजकर धमकाने का काम करती है.विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डाॅ मदन मोहन झा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel