भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है. इस दौरान बिहार में भी हाई अलर्ट है. सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती जा रही है. सीमांचल इलाके के जिलों में भी निगरानी बढ़ा दी गयी है. पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में होटलों और लॉज में विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है. कुरसेला रेल पुल और सड़क पुल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. भारत-नेपाल बॉर्डर पर श्वान दस्ता और खुफिया विभाग के कर्मी सक्रिय हैं.
अररिया और किशनगंज हाई अलर्ट पर, पूर्णिया में भी होटल-लॉजों को खंगाला जा रहा
पूर्णिया रेंज के DIG प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि अररिया और किशनगंज हाई अलर्ट पर है. पूर्णिया में भी अलर्ट है. सभी जगहों पर होटलों और लॉज में विशेष रूप से चेकिंग की जा रही है. कुरसेला रेल पुल और सड़क पुल पर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. वहीं सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.
शाम में सील हो जाएगा भारत-नेपाल बॉर्डर
अररिया जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने पहरा बढ़ा दिया है. एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी कुआड़ी के जवानों ने बताया कि ओपन बॉर्डर होने के कारण कई रास्तों से लोगों का आना-जाना होता है. ऐसे सभी रास्तों पर जवानों की तैनाती है. सीमा पार आने-जाने वालों की जांच बारिकी से हो रही है. पहचान पत्र जांच किया जा रहा है. श्वान दस्ता के साथ खुफिया विभाग भी बॉर्डर पर तैनात है.बीओपी प्रभारी ने बताया सुरक्षा कारणों से संध्या 06 बजे के बाद बॉर्डर को सील कर दिया जायेगा.


हाई अलर्ट पर 7 जिले, कुरसेला पुल पर चौकसी बढ़ी
ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर नेपाल से सटे सात जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा के तहत पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने एनएच 31 कुरसेला कोसी पुल का शुक्रवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे पुलिस पदाधिकारी को की आवश्यक दिशा निर्देश दिये.कुरसेला कोसी सड़क व रेल पुल को कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज जिले के साथ कई अन्य राज्यों के आवागमन के लिए सबसे अहम माना जाता है.

किशनगंज में भी हाई अलर्ट, बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी
किशनगंज में भी भारत-पाकिस्तान में बीच तनाव की स्थति को लेकर हाई अलर्ट जारी है. जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में जियापोखर थाना क्षेत्र से लेकर गलगलिया थाना क्षेत्र से लगने वाली भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बलों ने गश्त लगातार तेज कर दी है.


किशनगंज में बॉर्डर पर हो रही सख्ती से जांच
किशनगंज में बॉर्डर से होकर आने जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.हर आने जाने वालों की पहचान भी की जा रही है. सीमा से होकर आने जाने वाले नागरिकों के द्वारा साथ लेकर चलने वाली वस्तुओं की सघन रूप से जांच अभियान भी चला रही है.
