22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइजीआइएमएस में सिमुलेटर लैब की होगी स्थापना

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में मंगलवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 107वीं बैठक हुई.

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में लिये गये निर्णय संवाददाता, पटना. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में मंगलवार को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 107वीं बैठक हुई. इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में चिकित्सा शिक्षा, मरीज सुविधाओं के विस्तार, नये पाठ्यक्रम शुरू करने और बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण से संबंधित कई अहम निर्णय लिये गये. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय ऑप्थैल्मोलॉजी में सिमुलेटर लैब स्थापना की स्वीकृति दी गयी. सिमुलेटर के जरिये डाॅक्टर आंख का ऑपरेशन बिना चीर-फाड़ के सीख सकेंगे. लगभग पांच घंटे देर से शुरू हुई बैठक में आइजीआइएमएस के प्रशासनिक अधिकारी, विभागाध्यक्ष, चिकित्सा अधीक्षक सहित बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक की शुरुआत में निदेशक डॉ बिंद ने संस्थान की उपलब्धियों और मौजूदा स्थिति की विस्तृत प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि आइजीआइएमएस पूर्वी भारत में सुपर स्पेशियलिटी स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बन रहा है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुविधाओं के विस्तार की जरूरत है. ये प्रमुख निर्णय लिये गये फैक्ल्टी पदों पर नियुक्ति : रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी में सहायक प्रोफेसर पद पर नियुक्ति को पोस्ट फैक्टो मंजूरी. न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में सहायक प्रोफेसर नियुक्ति की पुष्टि. विभिन्न विभागों के फैकल्टी के लिए पदोन्नति की मंजूरी. दंत चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान तथा न्यूक्लियर मेडिसिन भवन निर्माण की स्वीकृति. ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स व साइट विकास का प्रस्ताव अनुमोदित. सुरक्षा वाच एंड वार्ड सेवा व आउटसोर्सिंग यूनिट की स्वीकृति. चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट के वेतनमान में बदलाव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel