25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विप डाटा डिलिट मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित

बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने बिहार विधान परिषद के विस्तारित भवन की नीति शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा डिलिट करने के मामले की जांच तेज कर दी गयी है.

साइबर एसपी डी अमरकेश करेंगे नेतृत्व संवाददाता,पटना बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने बिहार विधान परिषद के विस्तारित भवन की नीति शाखा के कंप्यूटर से महत्वपूर्ण डाटा डिलिट करने के मामले की जांच तेज कर दी गयी है.मामले की संवेदनशीलता और तकनीकी जटिलता को देखते हुए बिहार पुलिस की आर्थिक एवं साइबर अपराध इकाई ने एक आठ सदस्यीय विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) का गठन किया है. एसआइटी का नेतृत्व साइबर एसपी डी अमरकेश करेंगे. उल्लेखनीय है कि मामला सामने आने के बाद विधान परिषद के आवेदन पर नौ जून को साइबर अनियमितता को लेकर आर्थिक अपराध थाना में नौ जून को प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जांच एक पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी को सौंपी गयी है. डीआइजी साइबर सेल खुद करेंगे माॅनीटरिंग पुलिस उप महानिरीक्षक (साइबर) आर्थिक अपराध इकाई, इस अनुसंधान दल के कार्यों का सतत माॅनीटरिंग करेंगे और जांच की प्रगति की निगरानी करेंगे. सूत्रों के अनुसार कुछ महत्वपूर्ण डाटा को पूर्व नियोजित तरीके से हटाया गया है, जिसकी जांच तकनीकी और फॉरेंसिक दोनों स्तरों पर की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel