22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीवान में दिल दहला देने वाली घटना, चिमनी के गहरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

Siwan News: खबर सीवान जिले से है जहां दिल दहला देने वाली घटना हुई. चिमनी के गहरे गड्ढे में डूबकर 3 मासूमों की मौत हो गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे खतरनाक गड्ढों को भरवाने की व्यवस्था करने की मांग की.

Siwan News: बिहार के सीवान जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मामला जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खास गांव की है. गांव के तीन मासूम किशोरों की एक चिमनी के गहरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. इस हादसे ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है. हर तरफ मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घर का बुझा इकलौता चिराग

मृतकों की पहचान मोरा खास निवासी पंकज यादव के 8 वर्षीय बेटे बृजेश कुमार, हरिकिशोर यादव के बेटे अमन कुमार और रंगीला यादव के 10 वर्षीय बेटे अजित कुमार के रूप में की गई है. इनमें अजित कुमार अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है.

परिजन ने बताई पूरी घटना

घटना के संबंध में मृतक अमन के चाचा नंद किशोर यादव ने बताया कि, गांव में ही एक चिमनी स्थित है, जहां ईंट निर्माण के लिए जेसीबी से गहरी मिट्टी की खुदाई की गई थी. उसी गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था. शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे तीनों किशोर नहाने के इरादे से वहां पहुंचे लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. जब शाम तक वे घर नहीं लौटे, तब खोजबीन शुरू हुई. काफी देर की तलाश के बाद शनिवार की सुबह जब चिमनी के गड्ढे में गोताखोरों की मदद से खोजबीन कराई गई, तो तीनों का शव बरामद हुआ.

घटना पर एसडीपीओ ने दिया बयान

घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर हाट थाना की पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना पर महाराजगंज एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, गड्ढा चिमनी के लिए की गई मिट्टी की खुदाई से बना था. हादसा जलजमाव के चलते हुआ. चिमनी का स्वामित्व गांव के अशोक सिंह का बताया जा रहा है.

प्रशासन से ग्रामीणों ने की मांग

इधर, गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है. एक साथ तीन किशोरों की मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है. प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि, ऐसे खतरनाक गड्ढों को भरवाने की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न घटे.

(अरविंद सिंह की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Expressway: बिहार के इस जिले में बन रहे फोरलेन एक्सप्रेस-वे की जानिए एक-एक डिटेल, 5 जगह देने होंगे टोल टैक्स

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel