22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सिवान सदर अस्पताल के गेट पर रात 12 बजे गोलीबारी, एंबुलेंस चालक को मारी दो गोली

Bihar News: सिवान सदर अस्पताल के गेट पर शुक्रवार की रात 12 बजे के करीब एक ऐंबुलेंस चालक ने दूसरे पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. दो गोली लगने से जख्मी हुए युवक को पटना रेफर किया गया. एसपी आधी रात को मौके पर पहुंचे.

Bihar News: सिवान में शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल के मेन गेट पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी. एक युवक को निशाना बनाकर अपराधियों ने गोलीबारी की.बेखौफ अपराधी की ओर से की गयी गोलीबारी में युवक को दो गोलियां लगी है. जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. गोली लगने से घायल युवक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी प्रदीप कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गयी.

अस्पताल के गेट पर फायरिंग, जख्मी पटना रेफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी निवासी कमल किशोर ठाकुर के बेटे प्रदीप कुमार (30 वर्ष)पर गोलियां बरसायी गयी. फायरिंग की घटना में उसे दो गोलियां लगी है. जिसके बाद आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया.

रात 12 बजे की है घटना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 12 बजे की है. जब प्रदीप अस्पताल के पास मौजूद था. तभी एम्बुलेंस चालक मन्दन नामक युवक ने अचानक आकर फायरिंग शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था. दोनों ही एम्बुलेंस चलाते हैं और इसी पेशे को लेकर दोनों के बीच विवाद गहराता चला गया.

पुलिस का भय नहीं, बेखौफ होकर मारी गोली

वहीं जिस जगह गोलीबारी हुई वह घटनास्थल सिवान नगर थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है. वहां रातभर मरीजों, तीमारदारों और एम्बुलेंस की आवाजाही होती है. बावजूद इसके अपराधी ने बिना किसी भय के प्रदीप पर गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गया.

जख्मी के परिजनों का पुलिस पर आरोप

जख्मी के परिजनों ने नगर थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदीप ने पहले ही मन्दन से जान का खतरा बताते हुए थाने में आवेदन दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस की इस सुस्ती का ही नतीजा है कि आज ऐसी वारदात हो गई.

एसपी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनोज कुमार तिवारी स्वयं मौके पर पहुंचे और 4 थानों की पुलिस टीम के साथ जांच शुरू कर दी. उन्होंने घायल प्रदीप का बयान भी लिया. घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद हुआ है. एसपी ने बताया कि आरोपी मन्दन पूर्व में भी जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel