– बंगाल, झारखंड व पटना के शातिर शामिल
संवाददाता, पटना
पटना जंक्शन पर लगातार चेन स्नैचिंग व मोबाइल चोरी की घटनाओंं को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह में बंगाल, झारखंड के साथ पटना के भी अपराधी शामिल हैं. रविवार को रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रेल पुलिस ने आरपीएफ की मदद से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में पुलिस ने झारखंड के धनबाद के सोनू रवानी, सचिन कुमार, बंगाल के सोमनाथ महतो, टाटा नोनिया, मोहित पासवान और पटना के कमला नेहरू नगर के मो. तौहित को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास से पुलिस चोरी के करीब 14 मोबाइल बरामद किये हैं. बदमशों ने गिरोह के कई शातिरों का नाम पुलिस को बताया है जो पटना जंक्शन पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है.
छापेमारी के क्रम में पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर न्यू आरपीएफ पोस्ट के पास दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस खदेड़कर दोनों को पकड़ लिया. दोनों ट्रॉली बैग, पिट्ठु और झोला लिए हुए था. दोनों के पास से पुलिस करीब 37 लीटर महंगी विदेशी शराब बरामद की है. पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है