पटना. दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कौशल विकास मिशन के तहत गुरुवार से छह दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. उद्घाटन विभाग के सचिव दीपक आनंद ने किया. मेले में देशभर की 80 नामचीन कंपनियां 10 से 15 जुलाई तक आयोजित मेगा जॉब फेयर-2025 में योग्य युवाओं का चयन कर उन्हें ऑनस्पॉट नियुक्ति पत्र उपलब्ध करायेगी. तीन सौ युवाओं को ऑफर लेटर दिया गया है.. मेले के माध्यम से 10 हजार से भी अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मेले के पहले ही दिन करीब 36 हजार युवा निबंधन कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है