26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : मौर्यालोक में आग लगी, तो बुझाना मुश्किल, छह होटल होंगे सील

शहर में मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स जैसे 13 कॉर्मशियल भवनों व हाेटलों में अगर आग लगती है, तो मारी जान-माल का नुकसान हो सकता है, क्योंकि यहां आग से सुरक्षा के उपाय नगण्य हैं.

संवाददाता, पटना : शहर में मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स जैसे 13 कॉर्मशियल भवनों व हाेटलों में अगर आग लगती है, तो उसे बुझाना मुश्किल होगा. यहां रोज सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है और अग्नि से सुरक्षा के उपाय नगण्य हैं. इसका खुुलासा अग्निशमन विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में हुआ है. अग्निशमन विभाग इन 13 कॉमर्शियल भवनों व होटलों को अग्नि से बचाव व सुरक्षा के इंतजाम करने के लिए हिदायत दे चुका है और नोटिस भी भेजा जा चुका है. नोटिस में बताया गया था कि अग्नि से सुरक्षा व बचाव के इंतजाम नहीं किये गये, तो भवन को सील किया जायेगा. इसके लिए उन्हें सात दिनों का समय दिया गया था, जो पूरी हो चुकी है. कुछ ने विभाग से थोड़े और समय की मांग की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. लेकिन छह होटलों ने किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं दिया. बुधवार को इन छह होटलों को सील किया जायेगा.

मौर्यालोक को लेकर मांगा 15 और दिनों का समय

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स में अग्नि से बचाव व सुरक्षा को लेकर नगर आयुक्त को पत्र भेजा गया था. आयुक्त ने विभाग से 15 दिनों का अतिरिक्त समय मांगा है. इस पर उन्हें वह समय दे दिया गया है. बिहार स्टेट फायर सर्विस के डायरेक्टर सुनील कुमार नायक ने बताया कि अग्निशमन सेवा नियमावली 2021 के तहत सभी को 13 कॉमर्शियल भवनों व होटलों को नोटिस भेजा गया था. छह होटलों ने अग्नि से सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किये गये हैं. इसके कारण इनको सील करने की कार्रवाई बुधवार से शुरू कर दी जायेगी.

जांच में लापरवाही आयी थी सामने

पटना जंक्शन के पास पाल होटल में 25 अप्रैल 2024 को आग लगी थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गयी थी. इसमें लापरवाही सामने आयी थी. इसके बाद अग्निशमन विभाग ने पटना के होटलों, कॉर्मशियल भवनों व अपार्टमेंट की जांच की थी.

ये होटल होंगे सील

1.होटल सिटी सेंटर : पटना जंक्शन के पास

2.होटल क्लार्क इन : जमाल रोड3.होटल बॉब्स : जमाल रोड

4.होटल अप्सरा : जमाल रोड

5.होटल फोर्ट : जंक्शन रोड

6.डेस्टिनी एंड रेस्टोरेंट : पाटलिपुत्र गोलंबर के पास

इन्हें भी भेजा था नोटिस

कुल्हड़िया कॉम्प्लेक्स :

यह जी प्लस फाइव बना हुआ है और कई परिवार रहते हैं. जबकि नीचे में मार्केटिंग कॉम्पलेक्स है. यहां भी कई दुकानें और गोदाम हैं.

सिसोदिया पैलेस अपार्टमेंट :

यह बोरिंग केनाल रोड में है और भवन जी प्लस 4 है.

मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स :

यहां जी प्लस फाइव बिल्डिंग बनी हुई है. पूरे कॉम्पलेक्स में बिजली वायरिंग की स्थिति भी ठीक नहीं है.

मां भगवती कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स :

भवन जी प्लस 6 है और फायर फाइटिंग सिस्टम पुराना हो चुका है.

होटल विवेक :

यह एग्जीबिशन रोड में है और भवन जी प्लस 2 है.

होटल कुणाल इंटरनेशनल :

यह जमाल रोड में स्थित है.

होटल मुद्रिका :

यह जमाल रोड में स्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel