Vande Bharat Sleeper: बिहार के यात्रियों के लिए रेलवे इस साल 6 नई ट्रेनों की सौगात देने जा रहा है. जिसमें स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस, फास्ट पैसेंजर और चार सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें उन रूटों पर चलाई जाएंगी, जहां टिकट की भारी मांग रहती है और यात्रियों को वेटिंग लिस्ट की समस्या का सामना करना पड़ता है.
किन रूट्स पर मिलेंगी नई ट्रेनें?
मिली जानकारी के अनुसार, पटना से दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए नई ट्रेनों की योजना तैयार की गई है. इसके अलावा, पटना-गया रूट पर एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन भी चलाई जाएगी, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. इन ट्रेनों का संचालन दानापुर और राजेंद्र नगर टर्मिनल से किया जाएगा.
स्लीपर वंदे भारत से लंबी दूरी की यात्रा होगी आसान
पटना से नई दिल्ली के बीच स्लीपर वंदे भारत ट्रेन इसी साल शुरू होने की संभावना है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन से लंबी दूरी के यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज सफर का अनुभव मिलेगा. वहीं, पुणे, बेंगलुरु, सिकंदराबाद और एक अन्य मार्ग पर नई सुपरफास्ट ट्रेनें चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.
त्योहारी सीजन में टिकट की मारामारी होगी कम
बिहार से दिल्ली और दक्षिण भारत के लिए ट्रेनों में हमेशा भारी भीड़ रहती है. त्योहारी सीजन में तो कंफर्म टिकट मिलना और भी मुश्किल हो जाता है. नई ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को वेटिंग लिस्ट और स्पेशल ट्रेनों की अव्यवस्था से राहत मिलेगी.
पटना-गया और पटना-डीडीयू रूट पर बढ़ेगी स्पीड
रेलवे पटना-गया और पटना-डीडीयू रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है. इन पटरियों को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य तेज ट्रेनों की गति बढ़ाई जा सके. अगले 3-4 महीनों में इन रूटों पर औसत स्पीड में बढ़ोतरी की उम्मीद है. वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बिहार के रेलवे स्टेशनों को भी अपग्रेड किया जा रहा है. इसके अलावा, रेलवे फास्ट पैसेंजर और नमो भारत (सेमी-हाईस्पीड ट्रेन) की संख्या बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है.