पटना सिटी. चोरी की बाइक की खरीद बिक्री के लिए जुटे चार किशोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसी दौरान आलमगंज थाना पुलिस ने चारों संदिग्ध को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा और पूछताछ के बाद छापेमारी कर चोरी की छह स्कूटी, दो बाइक और एक ऑटो बरामद की. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बड़ी पटनदेवी कॉलोनी स्थित हरि बाबू की गली के पास चोरी की बाइक की खरीद बिक्री हो रही है. सूचना के उपरांत थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी. जहां पर चारों संदिग्ध किशोर मिले. जिन्हें पुलिस ने पकड़ पूछताछ की, इसके बाद इनकी निशानदेही पर जगह-जगह छापेमारी कर चोरी की छह स्कूटी, दो बाइक और एक सीएनजी ऑटो बरामद की. इस दौरान चारों किशोर को हिरासत में लिया गया. शामिल थे.
आधा दर्जन कारतूस व कट्टा के साथ बाइक सवार गिरफ्तार:
बख्तियारपुर. सालिमपुर पुलिस ने शाहपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को आधा दर्जन कारतूस व देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है